अजेय समय

Thursday, March 14, 2013

सोचा न था


होगी तुमसे ऐसे
मुलाकात
सोचा न था
न गिला शिकवा न कोई शिकायत
पर होना होगा दूर ऐसे
सोचा न था
अनछुआ सा साथ
वो तेरी अनकही सी बात
वो अपनापन और ढेर सारा प्यार
सब कुछ खत्म होगा ऐसे
सोचा न था

3 comments: